''सपने में मेरे खून को पीने की कोशिश करती है पत्नी''!, ड्यूटी पर लेट पहुंचने के सवाल पर PAC जवान का दिलचस्प जवाब वायरल
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 07:08 AM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें 44वीं वाहिनी पीएसी के एक जवान ने ड्यूटी पर समय पर न पहुंचने के लिए अफसर को एक अनोखा जवाब दिया। इस जवाब का नोटिस अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पत्नी सपने में खून पीने आती है, PAC जवान का दिलचस्प जवाब वायरल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जवान ने अपनी चिट्ठी में बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ चल रहे विवाद से परेशान है। उसका कहना है कि उसकी पत्नी रात के समय सपने में उसकी छाती पर बैठकर खून पीने की कोशिश करती है। इस कारण वह ठीक से सो नहीं पाता और सुबह समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुंच पाता। जवान ने आगे बताया कि वह डिप्रेशन की दवाइयां भी ले रहा है और उसकी मां की तबीयत भी खराब है। इस स्थिति में जवान ने यह भी लिखा कि उसे जीने की इच्छा कम हो गई है और वह भगवान से शरण लेने का रास्ता पूछ रहा है।
ड्यूटी पर देर से पहुंचने पर दिलचस्प स्पष्टीकरण
बताया जा रहा है कि इस चिट्ठी के वायरल होने के बाद 44वीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट सत्येंद्र पटेल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जवान की मानसिक स्थिति की काउंसलिंग कराई जाएगी और अगर जरूरत पड़ी तो विभागीय सहायता भी दी जाएगी।
जानिए, क्या कहना है PAC के कमांडेंट सत्येंद्र पटेल का?
सत्येंद्र पटेल ने कहा कि इस चिट्ठी के वायरल होने के बाद हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि वह जवान कौन है और उसकी समस्या क्या है। पूरी जांच की जा रही है। अगर किसी को काउंसलिंग की जरूरत होगी, तो उसे दी जाएगी और विभागीय मदद भी मुहैया कराई जाएगी। यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने के बाद अब अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा है और जवान की सहायता के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।