UPMRC ने शुरू की नई पहल, अब मेट्रो कोच में मनाएं जन्मदिन, प्री-वेडिंग शूट और किटी पार्टी... जानिए कितना करना होगा खर्चा
punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 09:30 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_09_29_078871588upmetro.jpg)
Lucknow News: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) ने यात्रियों के लिए एक नई और अनोखी पहल शुरू की है, जिसके तहत अब यात्री मेट्रो कोच और स्टेशन परिसर को अपने विशेष आयोजनों जैसे जन्मदिन, किटी पार्टी, प्री-वेडिंग शूट और अन्य समारोहों के लिए बुक कर सकते हैं।
मेट्रो कोच में मनाएं खास जश्न
यात्रियों के लिए अब मेट्रो कोच में अपने जन्मदिन या किसी खास दिन को मनाने का मौका मिलेगा। इस पहल के तहत बच्चे, परिवार और यहां तक कि वरिष्ठ नागरिक भी शहर भर में मेट्रो की यात्रा करते हुए अपने खास पलों का आनंद ले सकते हैं। यूपीएमआरसी को इस पहल के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, और कई परिवार व सामाजिक समूह इसे अपना रहे हैं।
प्री-वेडिंग शूट के लिए मेट्रो का इस्तेमाल
जोड़े अब अपनी प्री-वेडिंग तस्वीरें मेट्रो की आकर्षक ट्रेन और स्टेशन परिसर में भी कैद कर सकते हैं। मेट्रो के खूबसूरत इंटीरियर्स और शहर के दृश्य इन्हें यादगार बनाने के लिए बेहतरीन पृष्ठभूमि मुहैया कराते हैं।
UPMRC का उद्देश्य
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा, "हमारा उद्देश्य मेट्रो को सिर्फ एक परिवहन सेवा नहीं, बल्कि एक अनुभव बनाने का है। ट्रेनों और स्टेशनों में कार्यक्रमों और समारोहों की अनुमति देकर हम यात्रियों को मेट्रो का उपयोग करने का एक नया और मजेदार तरीका दे रहे हैं।"
किफायती बुकिंग विकल्प
यूपीएमआरसी ने इन आयोजनों के लिए किफायती बुकिंग विकल्प भी प्रदान किए हैं। अगर आप मेट्रो कोच या स्टेशन परिसर में कोई आयोजन करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित शुल्क पर बुकिंग कर सकते हैं:
- जन्मदिन समारोह: 500 रुपए (एकमुश्त शुल्क) + टोकन खरीदना (यात्रा की अवधि के लिए)
- प्री-वेडिंग शूट: 10,000 रुपए (एकमुश्त शुल्क) 6-8 घंटे की शूटिंग के लिए
यूपीएमआरसी की इस पहल ने मेट्रो यात्रा को अब और भी रोमांचक और यादगार बना दिया है, जिससे यात्रियों को नए अनुभव का आनंद मिलेगा।