श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर मामले में हुई सुनवाई, HC ने फिर दी नई तारीख; जानिए ''वरशिप एक्ट'' से कौन सी बात है जुड़ी ?

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 07:01 PM (IST)

Mathura News, (मदन सारस्वत): श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर का केस लड़ रहे हैं दिनेश फलाहारी ने बताया कि आज श्री कृष्ण जन्म स्थान से संबंधित मुकदमों में सुनवाई हुई। उन्होंने बताया कि जबतक सुप्रीम कोर्ट में वरशिप एक्ट 1991 पर बहस पूरी नहीं हो जाती।  तब तक निचली अदालत कोई भी इन मुक़दमों से संबंधित आदेश नहीं देंगे, तभी से इलाहाबाद प्रयागराज में एप्लीकेशन पर सुनवाई चल रही है। इन सभी 18 मुकदमों में जिन-जिन पक्षकार ने अप्लीकेशन लगाई थी उनका निस्तारण चल रहा है।
PunjabKesari
श्री कृष्ण जन्म स्थान से संबंधित कूप पूजन की एप्लीकेशन को पिछली डेट पर माननीय न्यायालय ने यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि जब तक सुप्रीम कोर्ट वरशिप एक्ट पर फैसला नहीं दे देता तब तक पूजा का अधिकार नहीं दिया जा सकता।  उस समय न्यायालय ने एक पक्षकार को फटकार भी लगाई थी। मुस्लिम पक्ष भी चाहता है कि पहले 7 रूल 11 पर बहस पूरी हो जाए, उसके बाद ही इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई जारी रहे। मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि वरशिप एक्ट 1991 के होते हुए भी माननीय न्यायालय ने सर्वे का आदेश कैसे दे दिया। सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए पूजा उपासना अधिनियम 1991 पर केस चल रहा है जिसकी सुनवाई 17 फरवरी को होगी।
PunjabKesari
बता दें कि यह वही दिनेश फलाहारी हैं जिन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से मस्जिद नहीं हटेगी तब तक वह भोजन ग्रहण नहीं करेंगे और नहीं पादुका पहनेगे। सूट न 17 की तरफ से कहा गया कि सभी केस को उनके सूट मेँ निहित कर दिया जाय जिस पर अन्य पक्षकार अपना जबाब अगली तारीख़ पर देंगे। आज हाईकोर्ट में सूट नंबर 15 पर अमेटमेंट पर बहस हुई, दोनों पक्षों को सुनने के बाद माननीय न्यायालय ने अगली सुनवाई के लिए 5 मार्च की डेट लगा दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static