AC कोच में सफर कर रहा था यात्री, मांगने पर TT को दिखाया टिकट... उसमें लिखी बात को पढ़ते ही हो गया आगबबूला
punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 01:45 PM (IST)

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में रेलवे ने बिना टिकट यात्रा पर लगाम लगाने के लिए महोबा स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान करीब 9 ट्रेनों की कड़ी जांच की गई, जिसमें 137 यात्रियों से कुल ₹73,690 का जुर्माना वसूला गया। सबसे दिलचस्प मामला एक AC कोच का रहा, जहां टिकट तो दिखाया गया, लेकिन उसमें लिखी बात पढ़कर TT भड़क उठा।
AC कोच में यात्री ने दिखाया टिकट, TT ने पढ़ा तो भड़क गया
मिली जानकारी के मुताबिक, रेलवे की जांच टीम जब एक AC कोच में पहुंची तो एक यात्री से टिकट मांगा गया। यात्री ने टिकट तो दिखाया, लेकिन वह पुराना टिकट था। सबसे हैरानी की बात यह रही कि उस टिकट पर यात्री ने खुद ही यह लिख रखा था कि "थोड़े पैसे लेकर छोड़ देना।" यह पढ़कर TT नाराज हो गया और बिना किसी बहस के उस पर जुर्माना लगा दिया। यात्री बार-बार मिन्नतें करता रहा, लेकिन TT ने एक न सुनी। आस-पास बैठे यात्री भी टिकट देखने के लिए उत्सुक हो उठे और कोच में हलचल मच गई।
बिना टिकट पकड़े गए यात्रियों ने दिए बहाने
बताया जा रहा हैकि इस अभियान के दौरान कई यात्री पकड़े गए जो बिना टिकट यात्रा कर रहे थे। कुछ बाथरूम में छिप गए तो कुछ दूसरे कोचों में भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन रेलवे की टीम सतर्क थी और किसी को भी नहीं छोड़ा गया। अधिकतर यात्रियों ने यही बहाना दिया कि ट्रेन छूट रही थी, इसलिए टिकट नहीं बन पाया। TT ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि रोजाना यही बहाना सुनते हैं, अब सीधे पेनाल्टी भरनी होगी।