दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 10 KM तक गलत दिशा में दौड़ी कार, पुलिस ने सीज कर काटा 7 हजार का चालान

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 12:21 PM (IST)

Ghaziabad News: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सोमवार शाम को एक कार करीब 10 किलोमीटर तक विपरीत दिशा में दौड़ी। एनएचएआई कंट्रोल रूम ने इस मामले की जानकारी ट्रैफिक पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने कार को रोककर चालक के खिलाफ कार्रवाई की। चालक पर क्रासिंग रिपब्लिक थाने में मामला दर्ज कराया गया है और 7 हजार रुपए का चालान भी काटा गया है।

सोमवार शाम का बताया जा रहा हादसा
यह घटना सोमवार शाम करीब 6 बजे की है। एनएचएआई कंट्रोल रूम से ट्रैफिक कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि छिजारसी कट के पास एक कार विपरीत दिशा में दिल्ली से मेरठ जाने वाली लेन में दौड़ रही है। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने आईपीईएम कॉलेज के पास डीएमई एंट्री प्वाइंट पर कार को रोका और उसे सीज कर लिया।

यातायात पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, उन्होंने आईपीईएम कॉलेज के पास सतर्कता बढ़ा दी। करीब 6:10 बजे एक मारुति इग्निस कार आईपीईएम कट पर दिखाई दी। ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार को डीएमई से बाहर निकाला और क्रासिंग रिपब्लिक थाने में खड़ा कर दिया। कार चालक के खिलाफ खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने और दूसरों की जान को जोखिम में डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया।

चालक ने बताया गलती का कारण
पुलिस के मुताबिक, कार में एक परिवार मेरठ से नोएडा जा रहा था। कार चालक नोएडा सेक्टर-81 निवासी अमित कुमार ने पुलिस को बताया कि वह डीएमई से आईपीईएम प्वाइंट पर बाहर निकलना चाहते थे, लेकिन वह उस प्वाइंट को भूल गए और एक्सप्रेसवे पर आगे बढ़ गए। बाद में उन्हें लगा कि नोएडा सेक्टर-62 मॉडल टाउन पर कट मिलेगा, लेकिन वहां कट नहीं मिला। फिर वह यूपी गेट तक जाने के बजाय कार को मोड़कर वापस लालकुआं की तरफ मुड़ गए।

चालान और कानूनी कार्रवाई
कार चालक अमित कुमार पर ट्रैफिक पुलिस ने 7 हजार रुपए का चालान काटा है और उनके खिलाफ क्रासिंग रिपब्लिक थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static