लेखपाल की दबंगई ! 10 हजार की रिश्वत नहीं देने पर युवक को जड़ा थप्पड़, आमरण अनशन पर बैठा पीड़ित, कार्यवाही की मांग

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 05:27 PM (IST)

Ballia News, (मुकेश मिश्रा): उत्तर प्रदेश के बलिया में एक राजस्व कर्मचारी (लेखपाल) द्वारा एक व्यक्ति को धक्का देने और मारने पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना से आहत व्यक्ति अब रसड़ा तहसील में ही धरने पर बैठ गया है। पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि लेखपाल पिछले पांच महीने से एक व्यक्ति को किसान दुर्घटना बीमा आवेदन की रिपोर्ट देने के लिए दौड़ा रहा था और दस हजार रूपये की मांग कर रहा था। पीड़ित का कहना है कि जब इस बात को लेकर वो लेखपाल से मिला तो लेखपाल उसके ऊपर टूट पड़ा और मारपीट करने लगा।
PunjabKesari
यूपी के बलिया के रसड़ा तहसील में धरने पर बैठे ये नगरा के संजीव गिरी हैं। जो एक सामाजिक कार्यकर्त्ता हैं। इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे इनको एक लेखपाल और उनके कुछ साथियों द्वारा धक्का दिया जा रहा है। इनका कहना है कि कल यानि मंगलवार को ये लेखपाल से ताड़ीबड़ागाँव की रहने वाली सीमा सिंह के प्रकरण की जानकारी लेनी चाही तो लेखपल द्वारा उन्हें तहसील में बुलाया गया जब मैं तहसील में पहुंचा और लेखपाल से सीमा सिंह के पति रविन्द्र सिंह की किसान सड़क दुर्घटना बीमा आवेदन कि रिपोर्ट के बारे में पूछा और पिछले 6 महीने से क्यों नहीं लगाई जा रही है तथा पैसे कि डिमांड किस बात के लिए की जा रही है।
PunjabKesari
संजीव गिरी का कहना है कि इसी बात से लेखपाल नाराज हो गए और अपने सहयोगियों के साथ मारपीट करने लगे। अब वो संजीव गिरी आमरण अनशन पर बैठ गए हैं इनका कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा अनशन जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static