चलती बाइक पर छोड़े हाथ… हाइवे पर जानलेवा स्टंटबाजी करना दो लड़कों को पड़ गया भारी, पुलिस ने काटा 34000 का चालान

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2025 - 07:44 PM (IST)

Etawah News, (अरवीन): उत्तर प्रदेश के इटावा में दो अलग-अलग बाइक पर स्टंट दिखाना दो लड़कों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने दोनों लड़कों के वीडियो को देखा और उसके आधार पर लंबा चौड़ा चालान काटकर उनको सबक सिखाने का काम किया।
PunjabKesari
चलती बाइक पर छोड़े हाथ
इटावा में सोशल मीडिया का काफी ट्रेंड चल रहा है। जिसमें युवा वर्ग के लोग ज्यादातर बाइक पर स्टंट दिखाकर अपनी जान को जोखिम में डालते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे लड़कों पर पुलिस भी अपनी नजर बनाए रखी हुई है। बाइक पर स्टंट दिखाने के मामले में पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही। ऐसा ही कुछ आज देखने को मिला जब पुलिस की नजर में दो अलग-अलग बाइक के वीडियो सामने आए जिसमें दो लड़के बाइक पर स्टंट करते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों लड़कों की बाइक की नंबर प्लेट को देखा उसके आधार पर लंबा चौड़ा चालान काट दिया।
PunjabKesari
पुलिस ने हजारों का काटा चालान
दोनों वीडियो पर सोशल मीडिया टीम की नजर पड़ी तो इस मामले में यातायात पुलिस को अवगत कराया गया। यातायात पुलिस ने एक बाइक का ₹16000 का चालान किया तो वहीं दूसरी बाइक का ₹18000 का चालान कर दिया। पुलिस की कार्रवाई से दोनों लड़कों को सबक सिखाया गया।
PunjabKesari
घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा...एसएसपी ने की अपील
बाइक पर स्टंट दिखाए जाने के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने लोगों से अपील की है कि जब भी आप बाइक चलाएं तो किसी भी तरीके का स्टंट ना करें। ऐसा करना आपकी जान को जोखिम में डालने जैसा साबित हो सकता है। बाइक चलाते समय आप हमेशा इस बात का ध्यान दें कि आपका घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है। बाइक या फिर कार चलाते समय आप नियमों का पालन जरूर करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static