तालाब में नहाते समय त्रासदी! दो भाई और एक बहन की डूबने से मौत, प्रतापगढ़ में गहरा दुख
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 08:01 AM (IST)

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के कोहंडौर क्षेत्र के धरौली मधुपुर वार्ड स्थित तालाब में रविवार को नहाते समय डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने रविवार शाम को बताया कि संतोष कुमार मुसहर का बेटा केसरी (सात), कुकी (छह) और बेटी खुशी (10) कोहंडौर के धरौली मधुपुर वार्ड स्थित तालाब में नहाने गए थे। उन्होंने बताया कि बच्चे नहाते समय गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। सिंह ने बताया कि शोर सुनकर लोग वहां पहुंचे और तीनों को तालाब से बाहर निकालकर स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
व्यक्ति की गला रेतकर हत्या
शामली जिले के आदर्श मंडी क्षेत्र में एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के नगली गांव में शनिवार देर रात 45 वर्षीय एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मनोज के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। सिंह के मुताबिक पुलिस ने बबलू और भूपेंद्र नामक लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है, लेकिन दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मनोज के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार वह दो युवकों के साथ पास के एक ट्यूबवेल परिसर में गया था, जहां उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।