तेज धूप, बंद कार और मासूम की बेबस चीखें...परिजनों को नहीं लगी भनक, बहन की सगाई से 3 दिन पहले भाई की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 06:35 AM (IST)

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में कार के दरवाजे का लॉक लग जाने से उसमें बैठे 11 वर्षीय बच्चे की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि थाना फतेहपुर के अन्तर्गत ग्राम गंगाली निवासी सुनील का 11 वर्षीय पुत्र अंश गुरुवार को अपने स्कूल से घर पहुंचा और खाना खाने के बाद वह घर से बाहर खेलने लगा। उन्होंने बताया कि सुनील की बेटी को शादी के लिए देखने वाले 2 दिन बाद आने वाले थे, इसलिए परिवार के सभी सदस्य इसकी तैयारी में जुटे हुए थे। परिवार के किसी सदस्य का ध्यान इस बात पर नहीं गया कि अंश कहां है।

कार का लॉक लग जाने से उसमें बैठे बच्चे की दम घुटने से मौत
जैन ने बताया कि देर रात 9 बजे परिजनों को अंश नजर नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू की गई। काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने इसकी सूचना थाना फतेहपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंची ओर अंश की तलाश शुरू कर दी। गुरुवार रात द10 बजे अंश का शव सुनील की कार से बरामद हुआ। अंश का शरीर बुरी तरह से अकड़ा हुआ था। तुरन्त ही फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शादी की खुशियों से पहले घर में छा गया मातम
पुलिस अधीक्षक जैन ने बताया कि आशंका है कि दोपहर के समय अंश घर के बाहर खड़ी कार में बैठ गया और उसी दौरान कार का लॉक लग गया। तेज धूप और कार के शीशे बंद होने के कारण कार में गैस बन गई और उसकी आवाज बाहर तक सुनाई नहीं दी। दम घुट जाने से उसकी कार में ही मौत हो गई। अंश अपनी 2 बहनों का एक इकलौता भाई था। जैन ने बताया कि पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static