बेखौफ दबंगों की दरिंदगी: जंगल में 2 दिनों तक बंधक बनी लड़की, सामूहिक दुष्कर्म के 5 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 07:37 AM (IST)
Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के सोनपुर जिले में पुलिस ने 19 वर्षीय एक युवती से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म करने के लिए पांच आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि रायपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने 30 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी 19 वर्षीय बेटी 28 नवंबर की रात से लापता है। अधिकारी ने बताया कि इस सूचना पर गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कर युवती को मंगलवार को बरामद कर लिया गया।
युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, त्रिपाठी ने पीड़िता के हवाले से बताया कि नीरज यादव, उमेश यादव, श्याम सुंदर यादव, विमलेश पासवान और बिंदू गुप्ता उसे घर से उठाकर ले गए तथा सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बुधवार को सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।