बेटी से हैवानियत! ट्यूशन जाते वक्त छात्रा से रे*प, एनकाउंटर में आरोपी ई-रिक्शा चालक गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 02:51 PM (IST)

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक बहुत ही खतरनाक घटना हुई है। जहां एक छात्रा ई-रिक्शा में बैठकर ट्यूशन पढ़ने जा रही थी। तभी एक ई-रिक्शा चालक ने उसे जंगल में ले जाकर उसके साथ रेप किया और फिर भाग गया। इस घटना का पता चलने के बाद उसके परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
ई-रिक्शा चालक की तलाश और मुठभेड़
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की और आरोपी रिक्शा चालक की तलाश शुरू कर दी। काफी खोजबीन के बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी मोटर साइकिल से भाग रहा है। पुलिस ने उसको रोकने की कोशिश की तो वह गिर गया और पुलिस पर फायरिंग करने लगा। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी।
आरोपी गिरफ्तार, अस्पताल में भर्ती
बताया जा रहा है कि गंभीर हालत में पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी पहचान अरुण कुमार के रूप में हुई है, जो गांव विजयपुर का रहने वाला है। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, 3 जिंदा कारतूस, 2 खोखा कारतूस और एक मोटर साइकिल बरामद हुई।
घटना का विवरण और छात्रा से हुई वारदात
इस घटना के बारे में एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि 28 मई को मंडावली थाना क्षेत्र में यह घटना हुई थी। छात्रा अपने ट्यूशन से लौट रही थी, तभी आरोपी ने उसे बैटरी खराब होने का बहाना बनाकर जंगल में ले गया। वहां उसने उसके साथ गलत काम किया और फिर भाग गया। पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। फिलहाल वह अस्पताल में इलाज करवा रहा है। इस घटना से पूरे जिले में सनसनी फैल गई है। पुलिस आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।