UP पुलिस का शर्मनाक कारनामा: रे*प पीड़िता से दारोगा और सिपाही ने की अश्लील चैट, SP ने लिया कड़ा एक्शन
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 12:57 PM (IST)

Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक बहुत ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक नाबालिग लड़की को रेप का शिकार बनाने के बाद उसकी शिकायत करने पर पुलिसवालों की हरकतें भी चर्चा में आ गई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मामला इस तरह है कि रामपुर की एक नाबालिग लड़की ने अपनी मां के साथ मिलकर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि उसके 2 सगे भाइयों ने उसके साथ रेप किया है। इस शिकायत को अब IGRS पोर्टल पर भी दर्ज कराया गया था।
जांच के बहाने लिया नंबर, फिर शुरू की अश्लील चैटिंग और कॉल
बताया जा रहा है कि जब पुलिस की टीम लड़की के घर पहुंची तो इस दौरान एक दारोगा उदयवीर सिंह और एक सिपाही सरफराज की गलत हरकतें सामने आईं। दरअसल, दारोगा ने पीड़िता का मोबाइल नंबर ले लिया। फिर उसने Whatsapp पर लड़की को कॉल कर अश्लील बातें करनी शुरू कर दीं। इसके अलावा, दोनों ने मिलकर लड़की के साथ अश्लील चैट भी की। जब लड़की ने इन बातों का विरोध किया, तो पुलिसकर्मी उसकी और उसकी मां की बात नहीं सुनें। उल्टा, हल्के-फुल्के तौर पर तैनात सिपाही सरफराज को लड़की का मोबाइल देने का जिम्मा सौंपा गया। सिपाही ने लड़की का मोबाइल लेकर उसकी Whatsapp चैट और कॉल का डिटेल मिटा दी। साथ ही, लड़की और उसकी मां को धमकी भी दी।
विरोध करने पर सिपाही ने जबरन डिलीट कराए सबूत
यह सारी घटना जब एसपी रामपुर के पास पहुंची तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई की। एसपी ने आरोपी दारोगा उदयवीर सिंह और सिपाही सरफराज दोनों को निलंबित कर दिया है। इन दोनों पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने शिकायत करने वाली लड़की के साथ गलत हरकतें कीं और उसकी बातें और चैट डिलीट कर दीं। रामपुर पुलिस ने इन दोनों की निलंबन की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी दी है। साथ ही, एसपी ने इस मामले की पूरी जांच सीओ शाहबाद को सौंपी है।
एसपी ने तुरंत लिया संज्ञान, दारोगा और सिपाही निलंबित
यह मामला बहुत गंभीर है और पुलिस की इस तरह की हरकतें बहुत ही निंदनीय हैं। पुलिस अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने शिकायतकर्ता लड़की और उसकी मां के साथ गलत बर्ताव किया। इस घटना से यह भी पता चलता है कि पुलिस विभाग में भी सुधार की जरूरत है और ऐसी हरकतों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।