नशा, ब्लैकमेल और धमकियों से भरी दर्दनाक कहानी: जिस ''शिवम'' के नाम पर हुआ प्यार, वो था असल में ''अब्दुल''!

punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 02:49 PM (IST)

Badaun News: प्रदेश में इन दिनों धर्मांतरण और लव जिहाद का मामला चर्चा में है। आगरा से बलरामपुर और मऊ से पीलीभीत तक कई तरह के आरोप सामने आ रहे हैं। खासतौर पर बलरामपुर, आगरा और बदायूं में इन घटनाओं को लेकर गंभीर शिकायतें दर्ज हुई हैं। आइए जानते हैं इस पूरे मामले का विस्तार से पूरा हाल।

बदायूं में फिर से लव जिहाद का सनसनीखेज मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, बदायूं जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र से एक बार फिर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक हिंदू युवती ने आरोप लगाया है कि एक मुस्लिम युवक ने उसे झांसे में लेकर उसके साथ गलत काम किया, उसके साथ जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया और शादी का दबाव बनाया। युवती ने बताया कि आरोपी अरबाज ने अपना नाम बदलकर 'शिवम' बताया था। वह अपने आपको हिंदू दिखाने के लिए हाथ में कलावा और माथे पर तिलक भी लगाता था। इस भरोसे में युवती उससे जुड़ी रही, लेकिन बाद में पता चला कि वह उसके साथ धोखा कर रहा था।

आरोपी ने नशा देकर किया शारीरिक शोषण
पीड़िता का आरोप है कि अरबाज ने उसे नशा देकर उसके साथ गलत काम किया। उसने मांस खिलाया और उससे निकाह करने का दबाव बनाया। युवती ने यह भी कहा कि साल 2022 में भी अरबाज ने हुक्का बार में नशा देकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया था। इस दौरान कई अन्य लड़कियों ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें भी नशा देकर ब्लैकमेल किया गया और उनके वीडियो बनाए गए। इन वीडियो के जरिए उन्हें डराया-धमकाया गया।

ब्लैकमेलिंग के जरिए डराया-धमकाया
पीड़िता ने यह भी बताया कि अरबाज ना केवल उसके साथ बल्कि कई और लड़कियों के साथ भी गलत काम कर चुका है। उसकी उम्र उस समय केवल 16 साल थी। वह उसे मस्जिद लेकर जाता था और दिल्ली के जज के फ्लैट में भी ले जाता था। वहां उसके साथ गलत काम करता था और उसकी वीडियो बनाता था। वह लड़कियों को होटल और अलग-अलग जगहों पर ले जाकर उनकी भी वीडियो बनाता था। अरबाज इन वीडियो के जरिए लड़कियों को ब्लैकमेल करता था।

धर्म परिवर्तन और शादी का दबाव
यह भी आरोप है कि अरबाज उसे इस्लाम कबूल करने, शादी करने और धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव डालता था। जब वह मना कर देती, तो वह उसे मारपीट करता, गंदा खाना खिलाता और ब्लैकमेल करता। पीड़िता का कहना है कि अरबाज ने उसकी और कई लड़कियों की वीडियो बना रखी है।

फिर से धमकियां मिलने पर पुलिस को दी शिकायत
इसी बीच, 6 तारीख को भी अरबाज ने फिर से उसकी जिंदगी में परेशानियां खड़ी कीं। उसने उसे जबरदस्ती अपने साथ बैठाया, गाली-गलौज की और उसे धमकाया कि यदि वह उसकी नहीं हुई तो किसी की नहीं हो सकेगी। युवती ने इससे तंग आकर पुलिस में शिकायत दी और सहायता मांगी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी अरबाज के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने में लगी है कि 2022 में हुक्का बार में हुई घटनाओं में कितनी लड़कियां प्रभावित हुई थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static