धोखा देकर भागे! पेट्रोल डलवाया, ना पैसे दिए ना नोजल छोड़ा; कार सवारों की करतूत CCTV में कैद
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 08:53 AM (IST)

Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यह मामला हाथरस गेट थाना क्षेत्र के जलेसर रोड पर स्थित श्री बालाजी फ्यूल स्टेशन का है। यहां कुछ कार सवार लोग पेट्रोल भरवाकर बिना पैसे दिए भाग गए, और जाते-जाते पेट्रोल मशीन का नोजल भी खींचकर साथ ले गए।
CCTV में कैद हुई पूरी घटना
यह घटना बीते बुधवार की बताई जा रही है। पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरे में साफ देखा जा सकता है कि सफेद रंग की एक कार आती है और टंकी फुल कराई जाती है। लेकिन जैसे ही पेट्रोल भर जाता है, कार सवार लोग बिना पैसे दिए भाग जाते हैं। भागते वक्त इतनी जल्दबाजी में थे कि पेट्रोल पंप की मशीन का नोजल भी कार के साथ उखड़कर चला गया।
पेट्रोल पंप को नुकसान, पुलिस को दी गई सूचना
इस घटना से पेट्रोल पंप को पेट्रोल की कीमत का नुकसान तो हुआ ही, साथ ही मशीन का नोजल टूटने से अतिरिक्त आर्थिक हानि भी हुई। घटना के बाद पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने तुरंत हाथरस गेट थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज की जांच शुरू कर दी।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि कार का नंबर आंशिक रूप से फुटेज में दिख रहा है। उसे तकनीकी जांच के जरिए ट्रेस किया जा रहा है। इसके अलावा आसपास के अन्य CCTV कैमरों की भी मदद ली जा रही है ताकि यह पता चल सके कि कार किस दिशा में गई।
प्रशासन से की गई सख्त कार्रवाई की मांग
पेट्रोल पंप मालिक और कर्मचारियों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई हो ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा ना हों। फिलहाल पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान करके गिरफ्तारी की जाएगी।