CCTV में कैद हुई क्रूरता: बुजुर्ग मां को सड़क किनारे लावारिस फेंककर भाग गए अपने, सुबह तक तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 11:34 AM (IST)

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। जहां एक बुजुर्ग महिला को उसके अपने ही परिजनों ने रात के अंधेरे में सड़क किनारे लावारिस हालत में फेंक दिया और फरार हो गए। कुछ ही घंटों बाद अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। यह पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कहां की है पूरी घटना?
घटना कोतवाली अयोध्या थाना क्षेत्र के किशुन दासपुर इलाके की है। बताया जा रहा है कि रात में एक ई-रिक्शा में कुछ लोग बुजुर्ग महिला को लेकर आए और उसे सड़क किनारे कंबल में लपेटकर छोड़ दिया।

CCTV में कैद हुई शर्मनाक हरकत
वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि कुछ महिलाएं भी इस शर्मनाक हरकत में शामिल थीं। बुजुर्ग महिला को सड़क पर छोड़कर सभी लोग मौके से फरार हो गए। महिला की हालत बेहद गंभीर थी।

पलिस की तत्परता, मगर जान ना बच सकी
स्थानीय लोगों ने जब महिला को लावारिस हालत में पड़ा देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को दर्शननगर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। हालांकि डॉक्टरों ने काफी कोशिश की, लेकिन महिला की हालत इतनी खराब थी कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस कर रही है जांच
एसपी नगर चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है, और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह एक अमानवीय और शर्मनाक कृत्य है और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static