प्यार, शादी का वादा, फिर धमकी... और FIR के बाद सिपाही की संदिग्ध मौत, महिला बोली – किया था 4 साल तक छल
punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 07:47 AM (IST)

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने सिपाही सत्येंद्र गौड़ पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने 19 मई को एफआईआर दर्ज की थी। लेकिन कुछ दिन बाद ही आरोपी सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
4 साल पहले हुई थी मुलाकात
मिली जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला करीब 4 साल पुराना है। पीड़िता, जो एक ब्यूटी पार्लर चलाती है, किसी घरेलू विवाद की शिकायत लेकर सुरियावां थाने पहुंची थी। वहीं तैनात सिपाही सत्येंद्र गौड़ ने मदद करने के बहाने महिला से दोस्ती कर ली। उसने खुद को कुंवारा बताया और महिला से शादी का वादा करते हुए शारीरिक संबंध बनाए।
सालों तक चलता रहा रिश्ता, फिर खुला झूठ
महिला का आरोप है कि यह रिश्ता कई सालों तक चला। बाद में जब उसे पता चला कि सत्येंद्र पहले से शादीशुदा है, तो उसने शादी के लिए दबाव बनाया। इस पर सिपाही ने उसे धमकाया और जान से मारने की चेतावनी दी। इस दौरान सत्येंद्र का तबादला जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली में हो गया था। महिला ने इस धोखाधड़ी की लिखित शिकायत पुलिस में दी, जिसके आधार पर जांच हुई और एफआईआर दर्ज की गई।
FIR के बाद सिपाही की संदिग्ध मौत
महिला ने पुलिस को फोटो और वीडियो जैसे सबूत भी दिए, जिससे जांच में आरोप सही पाए गए। एफआईआर दर्ज होने के कुछ दिन बाद, सत्येंद्र गौड़ की अचानक मौत हो गई। पुलिस को शक है कि उसने जहर खाकर आत्महत्या की है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है। सत्येंद्र का पोस्टमार्टम बीएचयू में किया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी।
क्या है आगे की कार्रवाई?
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि सिपाही की मौत में कोई अन्य कारण तो नहीं था। साथ ही, महिला की एफआईआर और आरोपों की पुष्टि के लिए कानूनी प्रक्रिया भी आगे बढ़ाई जा रही है।