Bulandshahr News:  शादी के सात फेरों की रस्में थीं जारी, अचानक पहुंचे अधिकारी और फिर....

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 02:26 PM (IST)

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के एक गांव में रविवार को एक शादी समारोह के दौरान दुल्हन की नाबालिग होने के कारण शादी रुकवा दी गई। इस दौरान दूल्हे को अपनी बारात सहित बैरंग लौटना पड़ा। सूचना मिलने पर महिला एवं बाल संरक्षण अधिकारी, अहार पुलिस और एएचटीयू की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने दुल्हन के स्वजन से उसकी आयु का प्रमाण मांगा, और कागजात की जांच की।

मिली जानकारी के मुताबिक, दुल्हन के आधार कार्ड और स्कूल प्रमाणपत्र में उसकी उम्र 17 साल पाई गई, जिससे वह नाबालिग निकली। इस पर महिला एवं बाल संरक्षण अधिकारी अमित कुमार ने शादी रुकवा दी और दुल्हन के स्वजन को यह हिदायत दी कि शादी तभी की जाए जब वह बालिग हो जाए। इसके बाद दूल्हा बारात सहित बिना दुल्हन के लौट गया।

बाल संरक्षण अधिकारी का बयान
अमित कुमार ने बताया कि उन्हें नाबालिग की शादी की सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची। थाना पुलिस ने पहले ही शादी को रोक दिया था और जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि दुल्हन नाबालिग थी।

समाजसेवियों ने भ्रष्टाचार विरोधी दिवस पर लिया संकल्प
सोमवार को अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस पर हिंद जन सेवा समिति द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित शहीद स्तंभ पार्क में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में समिति अध्यक्ष ललित त्रिवेदी ने कहा कि भ्रष्टाचार एक घिनौना अपराध है, जो समाज के निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों को अधिक प्रभावित करता है। वहीं समाजसेवियों ने भ्रष्टाचार से दूर रहने का संकल्प लिया और समाज में इस घातक कुरीति के खिलाफ जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। इस दौरान कई समाजसेवी कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें राजेश वर्मा, धर्मेंद्र कुमार, रोजी, पायल, पिंकी, सुनीता, विपिन, मुकेश कुमार, सतवीर सिंह और अनिल कुमार शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static