Bareilly News: अरविंद केजरीवाल के नाम धमकी भरा मैसेज लिखने वाला शख्स गिरफ्तार, सरकारी बैंक में है ऋण प्रबंधक

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 03:15 PM (IST)

Bareilly News: दिल्ली मेट्रो के कुछ स्टेशनों और कोच के भीतर कथित तौर पर अरविंद केजरीवाल विरोधी दीवार लेखन करने वाले 33 वर्षीय आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भाम्रक तस्वीरें और संदेश साझा करने वाले की पहचान अंकित गोयल के रुप में की गई है। सोमवार को इस दीवार लेखन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। आम आदमी पार्टी ने इस कृत्य की कड़ी निंदा की थी। कुछ देर बाद एक व्यक्ति के मेट्रो की दीवार पर लिखने का सीसीटीवी फुटेज भी इंटरनेट पर अपलोड हो गया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी गोयल बरेली के एक सरकारी बैंक में ऋण प्रबंधक है।

आरोपी ने मेट्रो के कोच और स्टेशनों पर संदेश लिखे फिर लौट गया था बरेली
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गोयल ने दिल्ली आकर मेट्रो के कोच और स्टेशनों पर संदेश लिखे और वह अपने शहर बरेली लौट गया था। गोयल ने पुलिस को बताया कि पहले वह एक आप समर्थक था लेकिन हाल में आप की कार्यप्रणाली को देखकर वह पार्टी से नाखुश था। उसने मेट्रो ट्रेनों और स्टेशनों पर लिखे गए संदेशों को इंस्टाग्राम अकाउंट 'अंकित डॉट गोयल _91' के माध्यम से साझा किया गया था।' मेट्रो कोच के अंदर लिखे गए संदेशों में से एक में लिखा गया था, ''केजरीवाल दिल्ली छोड़ दीजिए प्लीज ''। अन्यथा, आपको तीन थप्पड़ याद करने होंगे जो चुनाव से पहले आपको पड़े थे। अब असली और वास्तविक मुक्का/थप्पड़ जल्द ही पड़ेगा। आज की बैठक झंडेवालान में। अंकित डॉट गोयल _91 ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static