Kanpur News: गोलगप्पे को लेकर 2 पक्षों में हुआ जमकर विवाद, ताबड़तोड़ फायरिंग और बमबाजी से दहशत का माहौल

punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 02:32 PM (IST)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां जिले में गोलगप्पे खाने को लेकर इस कदर विवाद हुआ कि गोलियां चल गईं और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। दरअसल रनियां थाना क्षेत्र के राजेंद्र चौराहे पर बीते बुधवार की शाम को गोलगप्पे खाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसके कुछ समय बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की दुकान पर हमला कर दिया जिसमें जमकर पथराव और लाठी-डंडे भी चले। इसी बीच छत पर चढ़े मकान मालिक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस लड़ाई में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए है जबकि पुलिस दावा कर रही है कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है। वहीं पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, फत्तेपुर रोशनाई गांव के निवासी सत्यम सिंह राजेंद्र चौराहे पर पानी की बोतल लेने के लिए कार से उतरा तो वहां पहले से मौजूद गंगा सिंह नाम का युवक ठेले के पास गोलगप्पे खा रहा था। तभी किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया। इसके बाद नीलम सिंह की शिकायत पर पुलिस ने आर्यनगर निवासी दीपू, हरिशंकर, लाला टांडिया, लालू, हरिकिशन, सुनील, कल्लू, गंगा सिंह, लल्लन, और 10 अज्ञात के खिलाफ रनिया थाने में  मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया है।

फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
बताया जा रहा है कि मामला दर्ज होने के बाद गुरुवार को दूसरे पक्ष की दुकान पर सैकड़ों की संख्या आए लोगों ने हमला कर दिया। उनका कहना था कि उनके खिलाफ गलत शिकायत लिखाई गई है। उन्हें उस समय दुकान के आसपास जो भी मिला उन्होंने उसे जमकर पीटा। जिसके बाद दुकान मालिक रवि गुप्ता ने घर की छत पर चढ़कर अपनी  लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग करता हुआ उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static