शादी के तीसरे दिन पत्नी के मुंह पर थूका और कहा– ''तुम चुड़ैल जैसी दिखती हो!'' दहेज की मांग पर पति ने की घिनौनी हरकत!
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 10:42 AM (IST)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एम्स थाना क्षेत्र में एक रेलकर्मी दीपक यादव ने अपनी शादी के सिर्फ 3 दिन बाद ही अपनी पत्नी को कम दहेज लाने के लिए अपमानित किया। उसने पत्नी के चेहरे पर थूककर उसे 'चरित्रहीन' और 'चुड़ैल' जैसे गालियां दीं, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, दीपक यादव जो रेलवे में नौकरी करता है, अपनी नवविवाहिता पत्नी से लगातार दहेज की मांग करने लगा। शादी के तीसरे दिन ही उसने ताने मारना शुरू कर दिया कि दहेज में उसे कार जैसी चीजें मिलनी चाहिए। उसने कहा कि तुम्हारा चेहरा चुड़ैल जैसा दिखता है, मैं रेलवे में हूं, मुझे दहेज में कार मिलेगी। इतना ही नहीं, उसने पत्नी के चेहरे पर थूककर उसे मानसिक रूप से बहुत तंग किया।
पीड़िता ने की शिकायत
पत्नी ने इस हरकत से तंग आकर अपने परिजनों को पूरी बात बताई। परिवार ने तुरंत एम्स थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की कार्रवाई
एम्स थाना पुलिस ने दीपक यादव के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि पीड़िता को सुरक्षा और हर संभव सहायता दी जाएगी। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषी को सख्त सजा दिलाएगी।