जिंदगी देने आए, मौत लेकर लौटे! प्रसव के बाद महिला की मौत, IMA यूपी चीफ समेत 3 डॉक्टरों पर दर्ज हुआ केस

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 07:54 AM (IST)

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में अस्पताल में चिकित्सकों की कथित लापरवाही के कारण प्रसव के बाद एक महिला की मौत के मामले में ‘इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए)' के उत्तर प्रदेश प्रमुख समेत 3 डॉक्टरों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर पी के अग्रवाल के नेतृत्व में डॉक्टरों के एक दल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करके मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

प्रसव के बाद बिगड़ी तबीयत, बेटी जन्मी लेकिन मां नहीं बची
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी ने मंगलवार को दर्ज कराई गई रिपोर्ट के हवाले से एक न्यूज एजेंसी को बताया कि चारु आहूजा (30) नामक महिला का शहर कोतवाली इलाके में डॉक्टर दीपा सक्सेना के नर्सिंग होम में इलाज चल रहा था तथा रविवार रात में ऑपरेशन के बाद उसने एक बेटी को जन्म दिया था। द्विवेदी ने बताया कि इस प्रसव के बाद जब चारु की तबीयत बिगड़ी तो डॉक्टर दीपा ने ‘फिजीशियन' डॉक्टर पी के अग्रवाल और ‘सर्जन' डॉक्टर पाठक को बुलाया लेकिन इसी बीच प्रसूता की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि चारु के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने डॉक्टर दीपा सक्सेना, डॉक्टर पी के अग्रवाल और डॉक्टर पाठक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (एक) (लापरवाही से मौत) के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

IMA अध्यक्ष बोले-'दिल की धड़कन बंद थी, फिर भी बचाने की पूरी कोशिश की'
आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष का भी पद सम्भाल रहे डॉक्टर अग्रवाल ने मंगलवार को एक न्यूज एजेंसी से कहा कि मरीज को गंभीर हालत में उनके पास लाया गया था और उसे जब आईसीयू में रखा गया तो पता चला कि उसकी हृदय गति बंद थी, फिर भी उनके प्रयास से उसके दिल की धड़कन फिर शुरू हो गई थी। अग्रवाल ने बताया कि इसके बाद उन्होंने चारु के परिजनों को सलाह दी कि वे उसे बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्र ले जाएं।

ICU पहुंचने से पहले गई जान, परिजनों की शिकायत पर डॉक्टरों पर केस दर्ज
अग्रवाल का कहना है कि इसके बाद परिजन अपने किसी परिचित डॉक्टर को ले आए जिन्होंने मरीज को एंबुलेंस में रखते समय इलाज शुरू कर दिया। फिर बाद में परिजनों द्वारा लाए गए चिकित्सक ने उन्हें आईसीयू में ले जाने को कहा। इसके बाद जब उन्होंने मरीज को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static