साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 3 गिरफ्तार, ठगी का यह तरीका जान आप भी रह जाएंगे हैरान
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 09:12 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_21_10_556239464noidaarrest.jpg)
Noida News: उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने एक बड़े साइबर क्राइम गैंग का पर्दाफाश किया है, जो भारतीय नागरिकों को फर्जी तरीके से डिजिटल अरेस्ट दिखाकर करोड़ों रुपए की ठगी कर रहा था। पुलिस ने इस गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान मोहन सिंह उर्फ रॉकी, संयम जैन और अरमान के रूप में हुई है। गिरफ्तारी नोएडा के सेक्टर-45 स्थित एक होटल से की गई, जहां ये ठग ठहरे हुए थे। पुलिस ने इनके पास से कई मोबाइल फोन, फर्जी आधार कार्ड, बैंक की चेकबुक, डेबिट/क्रेडिट कार्ड और नगद भी बरामद किए हैं।
कैसे करते थे ठगी?
यह गैंग गेमिंग और ट्रेडिंग ऐप्स के जरिए लोगों को ठगता था। आरोपी पीड़ितों को डिजिटल अरेस्ट के नाम पर डराते थे और फिर उनसे पैसे ऐंठते थे। इसके अलावा, ये लोग अवैध लेन-देन के लिए अन्य लोगों के बैंक खातों का भी इस्तेमाल करते थे। पुलिस की पूछताछ में मुख्य आरोपी मोहन सिंह उर्फ रॉकी ने बताया कि वह पहले दिल्ली-एनसीआर में टैक्सी चलाता था। बाद में वह राजन नाम के एक व्यक्ति के संपर्क में आया और साइबर ठगी का धंधा शुरू कर दिया।
अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क की जांच कर रही पुलिस
मोहन ने यह भी खुलासा किया कि उसने कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में करोड़ों की साइबर धोखाधड़ी की है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क की जांच कर रही है, ताकि सभी आरोपियों को पकड़ा जा सके और जनता को इस तरह के ठगी से बचाया जा सके।