आग से बच तो गई... लेकिन जिंदगी हार गई! नोएडा अग्निकांड में झुलसी महिला ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 12:48 PM (IST)

Noida News: नोएडा के सेक्टर 18 स्थित कृष्णा अपरा प्लाजा में गत 1 अप्रैल को आग लगने की घटना में घायल हुई महिला की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सेक्टर 20 के थाना प्रभारी डीपी शुक्ल ने बताया कि एक अप्रैल को सेक्टर-18 स्थित 8 मंजिला व्यावसायिक भवन में पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे भूतल पर एक रियल एस्टेट के कार्यालय में एसी का कंप्रेसर फटने से आग लग गई और आग जल्द पूरी इमारत में फैल गई। घटना में दमकल विभाग ने 170 से अधिक लोगों की जान बचाई। हालांकि, जान बचाने के लिए इमारत से कूदकर घायल हुए 22 लोगों में से अधिकतर को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया था।
19 दिन जिंदगी से जंग लड़ने के बाद हारी पूजा
थाना प्रभारी ने बताया कि सेक्टर 122 निवासी पूजा कृष्णा अपरा प्लाजा में ही स्थित एक कंपनी के कार्यालय में काम करती थी। घटना के दौरान पूजा चौथी मंजिल से कूद गई थी और करीब 19 दिन से उसका इलाज जारी था। उन्होंने बताया कि घटना में पूजा का शरीर 40 प्रतिशत झुलस गया था और उसकी रीढ की हड्डी भी टूट गई थी। हालत गंभीर होने पर उसे फरीदाबाद रेफर किया गया, जहां से उसे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ले जाया गया और फिर सेक्टर 110 स्थित एक निजी अस्पताल में लाया गया।
इकलौती बेटी की असमय मौत से टूटा परिवार, शिकायत मिलने पर हो सकती है कार्रवाई
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को पूजा की अचानक तबीयत बिगड़ी और उसी दिन उसने दम तोड़ दिया। पूजा के पति राघव गुप्ता ने बताया कि उनकी पत्नी अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी और अपनी कमाई का सारा पैसा अपने माता-पिता को देती थी। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।