भदोही में खाकी हुई शर्मसार: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिश्वत का वीडियो, 2 सब इंस्पेक्टर सस्पेंड
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 02:23 PM (IST)

Bhadohi News: भदोही शहर कोतवाली परिसर में दो उप निरीक्षकों का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद दोनों पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि इस पूरे मामले के जांच अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल को सौंपी गई है।
रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद 2 उप निरीक्षक निलंबित
मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है जिसमें कोतवाली परिसर में एक व्यक्ति से जमीन के मामले में उप निरीक्षक दिलशाद खान और सुभाष बौद्ध को रूपए की मांग करते हुए और रुपए लेते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने बताया यह वीडियो करीब 10-15 दिनों पूर्व का है जो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। दोनों अधिकारी 15 दिन पहले ही शहर कोतवाली में तैनात किए गए हैं। वीडियो में दोनों उप निरीक्षक रूपए लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।