खाकी शर्मसार ! अयोध्या में महिला दरोगा ने ई-रिक्शा चालक को बीच सड़क पर पीटा, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 02:13 PM (IST)

अयोध्या: भगवान राम की नगरी अध्योया के परिक्रमा मार्ग स्थित ब्रह्मकुंड के पास 24 मई को एक महिला दरोगा और ई-रिक्शा चालक के बीच विवाद हो गया। स्कूटी और ई-रिक्शा की टक्कर के बाद बहस इतनी बढ़ी कि महिला दरोगा शिखा सिंह ने चालक को सड़क पर ही थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
थप्पड़ मारने वाली महिला दरोगा राम जन्मभूमि थाना क्षेत्र में है तैनात
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिखा सिंह राम जन्मभूमि थाना क्षेत्र में पिछले तीन साल से तैनात हैं और उस दिन ड्यूटी से लौट रही थीं। टक्कर के बाद वह स्कूटी से उतरीं, चालक को डांटा और स्कूटी की डिग्गी से मोबाइल निकालकर उसकी और रिक्शा की फोटो खींचने लगीं। गुस्सा शांत न होने पर उन्होंने स्कूटी पर बैठे-बैठे चालक को एक के बाद एक 5 थप्पड़ जड़ दिए।
ई- रिक्शा में बैठे सवारियों ने महिला दरोगी का किया विरोध
जब रिक्शा में बैठे एक यात्री ने इसका विरोध किया, तो महिला दरोगा ने उसका कॉलर पकड़कर उसे रिक्शा से नीचे घसीटा और झकझोर डाला। इस दौरान अन्य सवारियों से भी बदसलूकी की गई। थोड़ी देर में मौके पर स्थानीय लोग जुटे और महिला दरोगा की हरकतों पर आपत्ति जताई। भीड़ बढ़ती देख वह स्कूटी लेकर वहां से चली गईं। घटना का वीडियो अब सामने आया है, जिसे एक कार सवार ने रिकॉर्ड किया था। दिलचस्प बात यह रही कि महिला दरोगा खुद हेलमेट नहीं पहने थीं।
CO आशुतोष तिवारी बोले शिकायत मिली तो होगी कार्रवाई
CO आशुतोष तिवारी का कहना है कि अभी तक मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है और वीडियो की आधिकारिक पुष्टि भी नहीं हुई। अगर शिकायत मिलती है या वीडियो की जांच में तथ्य सामने आते हैं, तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।