ससुर के साथ होली खेल रही थी बहू, नजर पड़ते ही सास हुई लाल... फिर जो हुआ वो रोंगटे खड़े कर देगा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 07:57 AM (IST)

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक युवती ने होली के दिन ससुर को रंग लगाने को लेकर सास की डांट-फटकार से नाराज होकर कथित रूप से जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर गांव में रविवार को धनावती देवी (30) ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई।

ससुर को रंग लगाने पर सास की डांट से क्षुब्ध बहू ने की आत्महत्या
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना प्रभारी दिनेश पाठक ने बताया कि पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि धनावती देवी ने होली के दिन अपने ससुर को रंग लगा दिया था, जिसको लेकर उसकी सास ने उसे फटकार लगाई थी। इसी को लेकर धनावती ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर खुदकुशी कर ली। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static