एसी कोच अटेंडेंट की घिनौनी हरकत, आम्रपाली एक्सप्रेस में महिला के साथ की छेड़छाड़... विरोध करने पर जमकर पीटा!
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 01:49 PM (IST)

Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोडा जिले में इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। जहां आम्रपाली एक्सप्रेस (15708) ट्रेन में यात्रा कर रही एक महिला के साथ छेड़खानी की गई। यह ट्रेन पंजाब के अमृतसर से कटिहार जा रही थी। महिला लुधियाना में अपने पति से मिलकर वापस लौट रही थी, जब यह घटना घटित हुई।
जानिए, क्या है मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला जनरल टिकट पर सफर कर रही थी और स्लीपर टिकट ना होने के कारण सीट को लेकर परेशान थी। दिल्ली में एक एसी कोच के अटेंडेंट ने उसे अपनी सीट दी और कोच में बिठा दिया। लेकिन कुछ समय बाद, ट्रेन टिकट निरीक्षक (टीटीई) ने महिला से पूछताछ की और उसे एसी कोच से बाहर कर दिया। इसके बाद, अटेंडेंट ने उसे फिर से अपनी सीट पर बिठा दिया।
आम्रपाली एक्सप्रेस में महिला से छेड़छाड़
घटना के अनुसार, महिला ने बताया कि जब वह शौचालय गई, तो कोच अटेंडेंट भी वहां पहुंच गया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो वह वापस अपनी सीट पर चली आई। लेकिन लखनऊ पहुंचने से पहले, अटेंडेंट फिर से आया और छेड़छाड़ करने लगा। महिला के विरोध करने पर उसने उसे पीट दिया और फिर वहां से भाग गया।
छेड़छाड़ का विरोध करने पर एसी कोच अटेंडेंट ने महिला को पीटा!
बताया जा रहा है कि इसके बाद महिला ने गोंडा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। जीआरपी ने महिला की शिकायत पर कोच अटेंडेंट शक्ति सिंह के खिलाफ छेड़खानी और मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल अरविंद शर्मा ने बताया कि चूंकि घटना स्थल लखनऊ है, इसलिए मामला ट्रांसफर कर दिया गया है। अब चारबाग जीआरपी इस मामले की जांच करेगी। फिलहाल, महिला का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।