''5 लाख दे नहीं तो एनकाउंटर कर दूंगा'', UP का विलेन दारोगा! व्यापारी को किडनैप कर होटल में पूरी रात जमकर पीटा, रुपये वसूलने के बाद छोड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 02:05 PM (IST)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक खाकी वर्दी धारी दारोगा ने अपने साथियों के साथ एक व्यापारी को अगवा कर उससे 5 लाख रुपये मांगे। रुपये न देने पर धमकाते हुए कहा कि अगर पैसे नहीं दोगे, तो तुम्हारा एमपी में एनकाउंटर कर दूंगा। फिर पीड़ित व्यापारी को दारोगा ने होटल के कमरे में बंद करके जमकर पीटा। पीड़ित व्यापारी ने जैसे-तैसे अपनी पत्नी से 3 लाख रुपये मंगवा कर दारोगा को दिए, तब जाकर दारोगा ने व्यापारी को छोड़ा। 

3 लाख में तय हुआ मामला
पूरा मामला जिले के सचेंडी थाना क्षेत्र का है। यहां के निवासी व्यापारी रामबहादुर ने बताया कि 2 जुलाई को दारोगा प्रभाष शर्मा पांच लोगों के साथ उसकी दुकान पर काली गाड़ी से पहुंचा। खुद को मध्य प्रदेश क्राइम ब्रांच का बताते हुए सभी मुझे जबरन होटल ले गए। होटल में पूरी रात मारपीट की और छोड़ने के लिए 5 लाख मांगे। 3 जुलाई की सुबह चौकी ले जाकर फिर पैसे देने का दबाव बनाया। व्यापारी ने कई बार पूछा कि उसका क्या गुनाह है, लेकिन दारोगा बार-बार कहता रहा कि पैसे दे दो वरना एमपी में एनकाउंटर कर दूंगा। आखिरकार 3 लाख में बात तय हुई। 

पत्नी ने गहने गिरवी रख और रिश्तेदारों से उधार लेकर जुटाए 3 लाख 
व्यापारी की पत्नी, साला और मौसा रुपये लेकर पहुंचे। उन्हें पराग डेयरी के पास बुलाकर रुपये लिए और कुछ दूर ले जाकर छोड़ दिया। पैसे मिलने के बाद पुलिसवाले उसे प्राइवेट गाड़ी से छोड़कर भाग गए। रामबहादुर ने बताया कि उसकी पत्नी ने गहने गिरवी रखे और रिश्तेदारों से उधार लेकर 3 लाख जुटाए थे।

ADCP की जांच के बाद दारोगा पर होगी कार्रवाई 
व्यापारी ने रिहा होने के बाद ADCP से पूरे मामले की शिकायत की है। मामले में ADCP आशुतोष कुमार ने जांच के आदेश दिए। बीते मंगलवार को आई रिपोर्ट में आरोप सही पाए गए। ADCP का कहना है अब दारोगा पर कार्रवाई की जाएगी। 

केस वापस लेने का दबाव बना रहा दरोगा
पीड़ित व्यापारी ने बताया कि दारोगा अब शिकायत वापस लेने का दबाव डाल रहा है और वसूली के पैसे लौटाने की बात कह रहा है। वह धमकी दे रहा है कि अगर समझौता नहीं किया तो पूरे परिवार को इसका अंदाम भुगतना पड़ेगा। इससे पूरा परिवार डरा हुआ है। बता दें कि आरोपी दरोगा कानपुर के किदवई नगर में तैनात है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static