Tips and Tricks: जूते की बदबू से तुरंत मिलेगी राहत, एक बार जरूर आजमाएं ये आसान और असरदार टिप्स
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 09:13 AM (IST)
UP DESK: कई बार पैरों से अधिक पसीना आने की वजह से जूते गंदे और बदबूदार हो जाते हैं। यह बदबू न केवल पहनने वाले को, बल्कि आसपास के लोगों को भी परेशान कर सकती है। खासकर सर्दी और बरसात के मौसम में जब धूप कम होती है और तापमान गिर जाता है, तो जूते जल्दी सूख नहीं पाते और बदबू बढ़ जाती है। ऐसे में आप कुछ आसान उपायों से जूतों की बदबू को कम कर सकते हैं, बिना उन्हें धोए।
जूतों को धूप में रखें
जूते में अक्सर नमी और पसीने की वजह से बैक्टीरिया पनपते हैं, जो बदबू का मुख्य कारण बनते हैं। जूतों को धूप में रखने से उनकी नमी सूख जाती है और बैक्टीरिया मर जाते हैं, जिससे बदबू कम हो जाती है। आप रोजाना अपने जूतों को कुछ घंटे धूप में रख सकते हैं। यह एक सस्ता और असरदार तरीका है जो जूतों को ताजगी देता है।
बेकिंग पाउडर का करें इस्तेमाल
बेकिंग पाउडर जूतों में जमा बैक्टीरिया और गंदगी को हटाने में मदद करता है। इसे जूतों में रात के समय डालकर छोड़ दें। सुबह जूतों को हिलाकर बेकिंग पाउडर निकाल दें। इस तरीके से जूतों की बदबू काफी हद तक कम हो जाएगी।
सिरके का करें उपयोग
व्हाइट विनेगर यानी सफेद सिरका एक एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर पदार्थ है, जो जूतों की बदबू को दूर करने में मदद करता है। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में सफेद सिरका और पानी मिला कर जूतों के अंदर स्प्रे करें। कुछ देर बाद बैक्टीरिया नष्ट हो जाएंगे और जूतों से बदबू चली जाएगी।
टी-बैग का करें इस्तेमाल
टी-बैग भी जूतों से बदबू को कम करने में मदद कर सकता है। इसके लिए पहले उबालते हुए पानी में कुछ टी-बैग डालें। फिर इन्हें निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें। जब ये ठंडे हो जाएं, तो इन्हें जूतों के अंदर कुछ समय के लिए रखें। इससे न केवल बदबू जाएगी, बल्कि एक ताजगी भी आएगी।
जुराबों को रोज बदलें
जूते की बदबू का मुख्य कारण गीली और पसीने से भीगी जुराबें होती हैं। जूतों से गंध को दूर करने के लिए रोजाना जुराबें बदलें। एक ही जुराब को बार-बार पहनने से बैक्टीरिया और पसीने की गंध जूतों में बस जाती है। इसलिए हर दिन नए और साफ जुराब पहनने से न केवल पैरों की त्वचा साफ रहती है, बल्कि जूतों से भी गंध नहीं आती है। इन सरल उपायों को अपनाकर आप जूतों से बदबू को आसानी से दूर कर सकते हैं और उन्हें ताजगी से भर सकते हैं।