लखीमपुर में बड़ा हादसा: नाव पलटने से 10 लोग नदी में डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 02:20 PM (IST)

लखीमपुर: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब नाव में सवार हो कर 10 लोग घाघरा नदी के दूसरे छोर पर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक नाव नदी में अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई।  नाव में सवार सभी नदी में डूब गए।  घाट पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों और स्थानीय नाविकों की मदद से सभी लोगों की तलाश कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि इसमें 8 से 9 लोगों की मौत होने की संभावना है। फिलहाल पुलिस स्थानीय नाविकों और गोताखोरों की मदद से लोगों की तलाश कर रही है।
 
PunjabKesari

बता दें कि मामला जिले के मिर्जापुर गांव के धौरहरा तहसील का है। जहां पर एक ही गांव के लोग नाव  में सवार होकर  खेती के काम के लिए दूसरे छोर पर जा रहे थे। इसी दौरान नाव नदी में डूब गई। फिलहाल घटना स्थल पर जिले के आलाधिकारी मौके पर मौजूद है। गोताखोरों की मदद से रेक्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी तक किसी भी युवक की बरामदगी नहीं हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static