लखीमपुर में बड़ा हादसा: नाव पलटने से 10 लोग नदी में डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 02:20 PM (IST)

लखीमपुर: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब नाव में सवार हो कर 10 लोग घाघरा नदी के दूसरे छोर पर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक नाव नदी में अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई। नाव में सवार सभी नदी में डूब गए। घाट पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों और स्थानीय नाविकों की मदद से सभी लोगों की तलाश कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि इसमें 8 से 9 लोगों की मौत होने की संभावना है। फिलहाल पुलिस स्थानीय नाविकों और गोताखोरों की मदद से लोगों की तलाश कर रही है।
बता दें कि मामला जिले के मिर्जापुर गांव के धौरहरा तहसील का है। जहां पर एक ही गांव के लोग नाव में सवार होकर खेती के काम के लिए दूसरे छोर पर जा रहे थे। इसी दौरान नाव नदी में डूब गई। फिलहाल घटना स्थल पर जिले के आलाधिकारी मौके पर मौजूद है। गोताखोरों की मदद से रेक्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी तक किसी भी युवक की बरामदगी नहीं हुई है।