मुगलसराय रेलवे स्टेशन से 10 BSF के जवान लापता, मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 11:07 AM (IST)

चंदौलीः मुगलसराय में ट्रेन से यात्रा कर रहे 10 बीएसएफ जवानों के लापता होने मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बुधवार को ये सभी जवान जम्मू कश्मीर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में लापता हो गए हैं। इस मामले में जवानों के कमांडर की ओर से रेलवे पुलिस को दर्ज कराई गई है। 

जानकारी के मुताबिक ये जवान बर्धमान और धनबाद के बीच लापता हुए हैं। यह स्पेशल ट्रेन जम्मू के सांबा सेक्टर से रवाना हुई थी, जिसमे पश्चिम बंगाल में 83 जवान सवार हुए थे। लेकिन जब यह ट्रेन मुगलसराय रेलवे स्टेशन पहुंची तो इसमे से 10 जवान लापता हो गए। इस मामले में जानकारी होते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

जीआरपी के उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि बीएसएफ की टुकड़ी के गायब जवानों की प्राथमिकी प्लाटून कमांडरों ने संयुक्त रूप से दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

तहरीर में बीएसएफ जवान प्रदीप सिंह के वर्धवान और शिव सिंह, कैलाश कुमार, दीपक कुमार, दीपक सिंह, अमित कुमार, चवन सिंह, अश्वनी कुमार, रोहित वर्मा व गोविंद कुमार के धनबाद स्टेशन से गायब होने की आशंका जताई गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static