राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह: 16 से 22 जनवरी तक वंदे भारत सहित 10 ट्रेनें रद्द, 35 के रूट में भी किया गया बदलाव

punjabkesari.in Tuesday, Jan 16, 2024 - 07:36 AM (IST)

Ayodhya News: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्राथमिकता के आधार पर किए जा रहे पटरियों के दोहरीकरण और विद्युतीकरण के कारण 16 से 22 जनवरी तक रेल गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित रहेगी। रेलवे ने यह जानकारी दी। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा के मुताबिक, वंदे भारत समेत 10 ट्रेन रद्द कर दी गई हैं, जबकि दून एक्सप्रेस समेत 35 ट्रेन वैकल्पिक मार्ग से चलेंगी। 14 अन्य ट्रेन का परिचालन पर भी प्रभावित रहेगा।

16 से 22 जनवरी तक वंदे भारत सहित 10 ट्रेनें रद्द
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अयोध्या कैंट से आनंद विहार तक संचालित की जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को पहले से जारी कार्यों के कारण 15 जनवरी तक रद्द कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन अब 22 जनवरी तक रद्द रहेगी। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या रेलवे खंड का दोहरीकरण उच्च प्राथमिकता पर किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static