गंगा की लहरों पर चलेगी 11 करोड़ी क्रूज, गोवा से जल्द पहुंचेगी वाराणसी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 04:44 PM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश स्थित घाटों के शहर वाराणसी में कल-कल बहती गंगा की लहरों पर 10 करोड़ी क्रूज इठलाएगी। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गोवा से क्रूज रवाना हो गया है। इस दौरान समुंद्र के रास्ते केरल, चेन्नई, बंगाल और फिर हल्दिया आने के बाद गंगा के रास्ते बनारस पहुंचेगा। पर्यटक जल्द ही इसपर बैठकर आनंद लेते दिखाई देंगे।

इस बाबत प्रोजेक्ट मैनेजर रामविजय सिंह ने बताया कि भारत सरकार में रक्षा उत्पाद के सचिव राजकुमार ने वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर गोवा शिपयार्ड से क्रूज को बनारस के लिए रवाना किया है। क्रूज करीब 6000 किमी की यात्रा कर 20 दिसम्बर को बनारस पहुंचेगा। बता दें कि क्रूज के साथ क्रू मेम्बर की दो टीमें भी आएंगी। प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया 10. 71 करोड़ से यह क्रूज दो साल में बनकर तैयार हुआ है। इस अत्याधुनिक क्रूज में एक साथ 160 से 175 लोग सफर कर सकेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static