बदायूंः रास्ते में रोककर पृथक-वास केंद्र भेजे गये 11 नेपाली नागरिक

punjabkesari.in Thursday, Apr 30, 2020 - 05:15 PM (IST)

बदायूं: मथुरा से पैदल अपने देश जा रहे 11 नेपाली नागरिकों को बदायूं जिले में रोककर पृथक-वास केंद्र भेज दिया गया है। कादरचौक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अवधेश सिंह राठौर ने बताया कि कादरचौक स्वास्थ्य विभाग की टीम को जानकारी मिली कि कुछ नेपाली नागरिक ककोड़ा गांव के पास हैं और वे पैदल कहीं जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मथुरा से नेपाल जा रहे 11 नेपाली नागरिकों को पुलिस के सहयोग से ककोड़ा गांव के पास रोक लिया गया। उन सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उन्हें पृथक-वास केंद्र भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static