गोंडा में नाव पलटने से 11 के डूबने की आशंका, एक का शव बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2020 - 04:38 PM (IST)

गोंडाः उत्तर प्रदेश में गोण्डा के तरबगंज तहसील क्षेत्र के उमरीबेगम गंज इलाके में घाघरा नदी पार करते समय पीपे के पुल से टकराकर मंगलवार को नाव पलट गई जिसमें 11 लोगों के डूबने की आशंका है। पुलिस ने यहां कहा कि नाव पर 25 लोग सवार थे जिनमें 14 को सुरक्षित निकाला गया जिसमें दो को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया था। दो में एक की मौत हो गई।

अन्य की तलाश में गोताखोर जुटे हैं। पुलिस के अनुसार सुबह तटवर्ती ऐली परसौली गांव से कुछ ग्रामीण घाघरा नदी पर नाव पर सवार होकर अपने अपने खेत जा रहे थे कि अचानक पीपे के पुल से टकराकर नाव अनियंत्रित होकर पलट गयी और सभी सवार किसान नदी में जा गिरे। गांव वालों ने पुलिस की मदद से चौदह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static