NRLM ने बदली किस्मत: हमीरपुर में 1100 गरीब महिलाओं को साहूकारों के चंगुल से कराया मुक्त
punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2023 - 12:20 AM (IST)

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हमीरपुर (Hamirpur) जिले में राष्ट्रीय आजीविका मिशन कार्यक्रम (NRLM) ने गरीब महिलाओं (Poor Women) की किस्मत बदल दी है। साहूकारों (Moneylenders) के करोड़ों रुपये कर्ज के बोझ से लदी 1135 महिलाएं कर्ज से मुक्त हो कर अपनी स्वच्छंद जिंदगी जी रही है। अब ग्रामीण महिलाएं साहूकारों से ही नहीं बैंक से भी ऋण नहीं ले रही हैं। एनआरएलएम के जिला प्रबंधक प्रशांत मिश्रा ने शनिवार को बताया कि केन्द्र सरकार का यह कार्यक्रम बुन्देलखंड में महिलाओं के लिये एक संजीवनी साबित हो रहा है। जिले में 74 सौ महिलाओं के समूहों का गठन किया गया है जिसमे 76 हजार महिलाएं इस कार्यक्रम में छोटे-छोटे उद्योग संचालित कर लाभ ले रही हैं।
1135 महिलाएं साहूकारों के कर्ज से मुक्त
ग्रामीण परिवेश में महिलाओं के उत्थान के लिये अब शासन ने प्राथमिकता के तौर पर समूह को राशन कोटा, विजली के बिल काटना हर सरकारी कार्यक्रम में समूह की महिलाओं को शामिल किया जा रहा है। जिले में करीब दो हजार गरीब महिलाएं साहूकारों से दस फीसदी सैकड़ा में ब्याज लेकर उनकी गुलामी कर रही थी,जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब होती जा रही थी।यही नही बैंक भी कोई भी कर्ज देने में दस से ग्यारह फीसदी ब्याज लेता है मगर केन्द्र सरकार ने इस कार्यक्रम में ऋण व व्याज के लिये विशेष व्यवस्था कर रखी है। विभाग ने समूह में शामिल सभी महिलाओं को गांवों में छोटे छोटे रोजगार के लिये प्रोत्साहित किया जिससे आज 1135 महिलाएं साहूकारों के कर्ज से मुक्त हो चुकी है।
सीआईएफ के तहत साढ़े 6 करोड़ रुपये अलग से बजट आवंटित
इन महिलाओं को सरकार ने सीआईएफ (सामुदायिक निवेश निधि) के तहत साढ़े छह करोड़ रुपये अलग से बजट आवंटित कर दिया है यह धनराशि गरीब महिलाओं को केवल एक फीसदी ब्याज में ऋण के रुप में दिया जाता है। गरीब महिलाए सीआईएफ से कर्ज लेकर उससे धंधा कर समय से पैसे जमा कर देती है जिससे यह कोष तीन साल में बढ़कर 15 करोड़ रुपये हो गया है।