कुशीनगर में सामूहिक विवाह समारोह में 144 जोड़ों की हुई शादी

punjabkesari.in Sunday, Jun 30, 2019 - 04:57 PM (IST)

कुशीनगरः उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित समारोह में 144 जोड़ों की शादी हुई, इसमें 118 हिन्दू और 26 मुस्लिम वर-वधु शामिल हैं। जिला मुख्यालय स्थित जिला पंचायत में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 144 जोड़ों की शादी सम्पन्न कराई गई। इस समारोह में 118 जोड़ों की हिन्दू रीति से जबकि 26 मुस्लिम वर-वधु का निकाह कराया।

इस मौके पर कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे ,राज्य मंत्री राजेश्वर सिंह और कसया क्षेत्र से विधायक रजनीकांत मणि ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर वधू के बैंक खाते में 35,000 रुपये और दस हजार का सामान ,जिसमें बिछिया, पायल, बर्तन और कपड़े आदि भेंट स्वरुप दिए गये हैं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ,मुख्य विकास अधिकारी रामसूरत पाण्डेय के अलावा भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष जेपी शाही, महामंत्री माकर्ण्डेय शाही, जिला पंचायत अध्यक्ष विनय कुमार गौंड़, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला समाज कल्याण अधिकारी टी के सिंह सहित पार्टी कार्यकर्ता और अधिकारी मौजूद रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static