कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में पकौड़ी खाने से 15 बच्चियों की बिगड़ी तबीयत, दो बच्चियों की हालत नाजुक

punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 05:17 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब मवाना स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की 90 बच्चियां एक साथ बीमार हो गई। आनन- फानन में सभी को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया है। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद 75 बच्चियों को वापस भेज दिया गया जबकि 15 बच्चियों को इलाज के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि जिनमें से दो का हालत नाजुक बनी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक सभी बच्चियां ने एक साथ पकौड़ी खाई थी। जिसके बाद उनके  सिर में दर्द होने लगा। इसकी जानकारी उन्होंने वार्डनर को दी। आनन- फानन में सभी  सीएचसी में एडमिट कराया गया।

जानकारी के मुताबिक मामला मवाना स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का बताया जा रहा है जहां पर एक 90 बच्चियां पकौड़ी खाने से बीमार हो गई। डॉक्टर ने बताया कि प्रथम दृश्य हलका फूट प्वाइजनिंग का लग रहा है। उन्होंने कहा कि गर्मी की वजह से भी यह समस्या हो सकती है। लेकिन अभी कुछ भी साफ नहीं जांच के बाद ही वजह साफ हो सकती है। उन्होंने कहा कि दो बच्चियां की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है। उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। शेष बच्चियों को इलाज के वापस भेज दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static