यूपी में 15 IAS और 30 PCS इधर से उधर

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2020 - 02:41 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नये साल के दूसरे दिन गुरूवार को कानपुर और आगरा के जिलाधिकारियों समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 15 अधिकारियों के तबादले कर दिये वहीं प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) के 30 अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कानपुर के मौजूदा जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत को प्रोन्न्ति देते हुये सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा मिशन निदेशक,राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन के अलावा सिफ्सा के अधिशासी निदेशक की जिम्मेदारी दी गयी है जबकि अब तक पंचयाती राज के निदेशक के अलावा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे ब्रह्मदेव राम तिवारी कानपुर के नये डीएम होंगे। उन्होंने बताया कि आगरा के डीएम रवि कुमार एनजी को पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य विभाग का सचिव बनाया गया है जबकि उनके स्थान पर प्रभु नारायण सिंह को आगरा का जिलाधिकारी बनाया गया है।

प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन, उप्र पुनर्गठन समन्वय, संस्कृति एवं महानिदेशक पर्यटन जितेन्द्र कुमार को प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया वहीं मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी निभा रहे संजय गोयल का तबादला विशेष सचिव,राजस्व विभाग, प्रभारी राहत आयुक्त एवं अपर संचालक चकबंदी मुख्यालय के पद पर किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि विशेष सचिव नागरिक उड्डयन विभाग तथा निदेशक नागरिक उड्डयन सूर्यपाल गंगवार अब प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड होंगे। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव सुरेंद्र सिंह को विशेष सचिव नागरिक उड्डयन विभाग तथा निदेशक नागरिक उड्डयन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि औरैया के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुपम शुक्ला को जौनपुर का मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शामली अमित पाल अब प्रतापगढ के सीडीओ होंगे गोरखपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रथमेश कुमार को अयोध्या का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बागपत पुलकित गर्ग को सिद्धार्थनगर का सीडीओ और रायबरेली में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शशांक त्रिपाठी को गोंडा का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।

सूत्रों ने बताया कि विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा किंजल सिंह अब निदेशक पंचातीराज एवं मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) होंगे जबकि पीसीएफ के प्रबंध निदेशक शिवाकांत द्विवेदी लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी वहन करेंगे। उन्होने बताया कि सरकार ने 30 पीसीएस अफसरों के भी तबादले किये है और कई जिलों में नए एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट और अपर नगर आयुक्त तैनात किए गए हैं।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static