गांधी जयंती पर UP में रिहा हुए 150 सिद्धदोष बंदी

punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2019 - 09:26 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गांधी जयंती की 150वीं वर्षगाठ पर राज्य की विभिन्न कारागारों में निरूद्व 150 सजायाफ्ता बंदियों की रिहाई किए जाने का निर्णय लिया गया।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य की विभिन्न कारागारों में निरूद्व ऐसे सिद्धदोष बंदी जो कोर्ट द्वारा दी गई सजा पूरी कर चुके हैं, लेकिन अर्थदंड न जमा कर पाने के कारण रिहा नहीं हो पा रहे थे, मुख्यमंत्री के निर्देश पर उनको चिन्हित कर उनकी रिहाई की जा रही है। राज्य के गृह एवं कारागार विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा इस संबंध में पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं को आवश्यक निर्देश जारी किए गए थे।
PunjabKesari
अवस्थी के निर्देशानुसार रिहा किए जाने वाले कैदी क्रमश: जिला कारागार गाजियाबाद, रामपुर, वाराणसी, लखनऊ, बिजनौर, अलीगढ़, बहराइच, खीरी, कानपुर नगर, गौतमबुद्धनगर, सुल्तानपुर, मेरठ, आगरा, मुजफ्फरनगर, मिर्जापुर, बागपत, महाराजगंज, हरदोई, मुरादाबाद, बरेली, रायबरेली, उरई, नैनी, बलरामपुर, अयोध्या, झांसी, फतेहपुर, गोंडा, चित्रकूट, सोनभद्र, इटावा, बाराबंकी, बदायूं, गोरखपुर, देवरिया, पीलीभीत, उन्नाव, मऊ व उप कारागार देवबंद और महोबा में निरुद्ध थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static