पुलिस कमिश्नर के आदेश पर 16 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानिए क्यों हुई इतनी बड़ी कार्रवाई?

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 06:02 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के लालपुर थाना क्षेत्र में हुई हैवानियत की घटना के बाद पुलिस कमिश्नर ने लापरवाह पुलिस पुलिसकर्मियों पर बड़ा एक्शन लिया है।  ड्यूटी की गुणवत्ता की जांच के लिए रात्रि गश्त पर निकले थे जिसमें 16 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए गए। जिस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें  सस्पेंड कर दिया है।

दरअसल, रात की ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों की जांच के लिए पुलिस कमिश्नर ऑफिस से भेजी गई टीम ने जांच किया। इस दौरान सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार, अजय त्यागी, विश्वास चौहान योगेन्द्र नाथ मिश्रा, सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव, राम कुमार सिंह मनीष श्रीवास्तव, कांस्टेबल रामचन्द्र, मनीष कुमार तिवारी को निलंबित किया गया है।

उन्होंने प्रधान लिपिक कार्यालय में कर्मचारियों की समस्याओं के दृष्टिगत कर्मचारी शिकायत निवारण रजिस्टर बनाने को कहा। महिला आरक्षी रेखा से पूछे गए प्रश्न का सही उत्तर देने, सीएम डैशबोर्ड की सही जानकारी होने पर उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, बाजार, माल, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, संवेदनशील स्थानों एवं भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा प्रबन्ध करते हुए नियमित फुट पेट्रोलिंग की जाये। आवश्यकतानुसार सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरों का उपयोग कर निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static