रेल यात्रियों को बड़ा झटका: कोहरे के कारण सहारनपुर से गुजरने वाली 16 ट्रेनें निरस्त

punjabkesari.in Wednesday, Nov 30, 2022 - 09:12 PM (IST)

सहारनपुर: रेलवे विभाग ने सहारनपुर से होकर गुजरने वाली 16 ट्रेनों के संचालन को एक दिसंबर से लेकर 28 फरवरी 2023 तक बंद करने की घोषणा की है। रेलवे के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि यह फैसला कोहरे की आशंका के चलते लिया गया है। जिससे दूसरी ट्रेनों का संचालन प्रभावित ना हो। करीब पांच हजार रेल यात्रियों को इस वजह से अपने आरक्षण रद्द कराने को मजबूर होना पड़ा है।       

रेल अधिकारियों के मुताबिक पूर्व में आरक्षित इन टिकटों में 80 फीसद आन लाइन और 20 फीसद आरक्षण काउंटर से हुए हैं। जिन ट्रेनों के संचालन को स्थगिता किया गया है उनमें मुख्य रूप से बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस अप/डाउन, बरौनी-अंबाला कैंट एक्सप्रेस अप/डाउन, अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस अप/डाउन, डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस अप/डाउन, टाटा नगर अमृतसर-जलियावाला बाग एक्सप्रेस अप/डाउन, हरिद्वार-मुंबई लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस अप/डाउन, कोलकात्ता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस अप/डाउन और कोलकात्ता-अमृतसर दुर्गयाना एक्सप्रेस अप/डाउन एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static