Muzaffarnagar News: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी बसें, चालक की मौके पर मौत और 15 गंभीर घायल

punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2024 - 04:05 PM (IST)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश में जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर भंगेला गांव के समीप शनिवार की सुबह एक ई-रिक्शा को बचाने के चक्कर में दो बसें अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। इस हादसे में एक बस के चालक की मौत हो गई तथा बस मे सवार 15 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत तथा बचाव कार्य शुरू किया। सुबह-सुबह हुए इस सडक हादसे से घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई और आवाज सुनकर दर्जनों ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही थाना खतौली पुलिस सहित जनपद के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए तथा सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

PunjabKesari

मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के उदयपुर से पूजा ट्रांसपोर्ट की बस लेकर चालक राम गोपाल पुत्र सोहन सिंह निवासी नंगला बंजारा जनपद हरदोई गंज, परिचालक नरेंद्र कुमार निवासी राजस्थान के जयपुर से शनिवार प्रात: लगभग 25 टूरिस्ट यात्रियों को लेकर उदयपुर से सहारनपुर जा रहा था। जैसे ही बस खतौली में भांगेला गांव के निकट पहुंची तो आगे चल रहे कंटेनर से टकरा कर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई, जिसमें चालक राम गोपाल की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। इसी बीच पीछे से आ रही राजस्थान के उदयपुर से स्थित गजराज ट्रांसपोर्ट की बस का चालक मदनलाल पुत्र चुन्नीलाल, परिचालक अनिल कुमार लगभग 30 तीर्थ यात्रियों को लेकर हरिद्वार जा रहा था। भीड़ के साथ ई रिक्शा को बचाने के प्रयास में बस खाई में गिरकर पलट गई।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि इस हादसे में चालक व परिचालक समेत नारायण लाल पुत्र गोमाजी निवासी राजसमंद राजस्थान, आसमोहम्मद पुत्र महफूज, निवासी ननोता सहारनपुर, शमशाद पुत्र बशीर, केसर पुत्र नारायण निवासी भगवानदाकल्ला राजस्थान, डाली देवी पत्नी रोशनलाल निवासी कुमेरा खेड़ा राजस्थान, हेमलता पत्नी बेरूलाल निवासी कुमेरा खेड़ा राजस्थान, रोशन लाल पुत्र नथ्थू लाल निवासी राजसमंद राजस्थान, कन्हैया लाल पुत्र बंसी लाल निवासी राजसमंद राजस्थान,दीपक जैन पुत्र शशि निवासी सहारनपुर, तेजपाल पुत्र जीतराम निवासी भैंस कोटर् श्रीनगर उत्तराखंड, पुष्पा पत्नी रामसिंह निवासी उदयपुर राजस्थान, रामसिंह पुत्र निर्मय सिंह निवासी उदयपुर राजस्थान, लक्ष्मण सिंह पुत्र निर्दय सिंह निवासी उदयपुर,जब्बार पुत्र इलयास निवासी कैली रिक्शा चालक घायल हो गए। पुलिस और ग्रामीणों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मुजफ्फरनगर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static