खेत जा रहे 2 किसानों को तेज रफ्तार कार ने कुचला, मौके पर दोनों की मौत; नाराज ग्रामीणों ने किया रास्ता जाम
punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 12:59 PM (IST)

Bareilly News: UP में बरेली जिले के सिरौली इलाके में अपने खेत पर जा रहे 2 किसानों की एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर रास्ता जाम कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हादसे में दोनों किसानों की दर्दनाक मौत
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि हरदासपुर गांव के निवासी किसान पुरूषोत्तम दास (35) और विशाल कुमार (19) रविवार की रात छुट्टा मवेशियों से अपनी फसल की रखवाली के लिए अपने खेत में जा रहे थे। रास्ते में वे सड़क के किनारे कुछ देर बैठकर आराम कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस टक्कर से दोनों किसान कार में ही फंस गए और खाई में गिरने से पहले कार उन्हें करीब 10 मीटर तक घसीटती रही। इस घटना में दोनों किसानों की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर काटा हंगामा
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया। वे प्रदेश के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक मंत्री मौके पर नहीं आएंगे और समस्या का हल नहीं निकलेगा, तब तक शवों को नहीं हटाया जाएगा। रात करीब 2 बजे प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। करीब 2 घंटे से अधिक समय तक रास्ता जाम होने के चलते मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग लग गई।
नशे में था कार चालक
किसानों के आक्रोश को देखकर मौके पर आसपास के थानों के पुलिस बल को बुला लिया गया। सूत्रों ने बताया कि इस घटना में कार चालक गणेश भी घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना के वक्त वह नशे में था। पुलिस ने दोनों किसानों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ravi Pradosh vrat 2023: दिसंबर माह के पहले प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय, फर्श से अर्श पर पहुंच जाएगा व्यापार

Masik Shivratri: साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भोलेनाथ

Mayawati News: मायावती ने BSP की विरासत आकाश आनंद को सौंपी, बनाया अपना उत्तराधिकारी

खत्म हुआ 6 महीने का इंतजार, इस तारीख को होंगे कुश्ती संघ के चुनाव