Noida: मोबाइल चोरी गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, 15 लाख रुपए की कीमत के मोबाइल बरामद

punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2023 - 04:10 PM (IST)

नोएडा: नोएडा के सेक्टर-126 थानाक्षेत्र में पुलिस (Police) ने मोबाइल फोन (Mobile Phone) चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार (Arrested) किया है और उनके पास से बड़ी संख्या में चोरी किए हुए कीमती मोबाइल फोन (Mobile Phone) बरामद किए हैं। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस (Police) ने राहुल कश्यप तथा सुनील को गिरफ्तार (Arrested) किया है और उनकी निशानदेही पर नोएडा (Noida) के विभिन्न मेट्रो स्टेशन, भीड़भाड़ वाले बाजार तथा बस स्टैंड (Bus Stand) से चोरी किए हुए 53 मोबाइल फोन बरामद किS हैं। उन्होंने बताया कि बरामद मोबाइल फोनों की कीमत करीब 15 लाख रुपए है।

PunjabKesari

दोनों आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं मुकदमे
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि राहुल कश्यप एवं सुनील कुमार चोरी और लुटे हुए फोन को हरियाणा के मेवात के खालीद और लोनी के आरिफ बेच को 5 से 7 हजार रुपए में बेच देते थे। उन्होंने बताया कि इन मोबाइल का उपयोग साइबर अपराध करने में किया जाता है। उन्होंने बताया कि जब काफी संख्या में फोन इकट्ठा हो जाता है तो अभियुक्त चोरी या लुटे हुए मोबाइल फोनों को बेचने के लिए मेवात हरियाणा या लोनी गाजियाबाद ले जाते हैं। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी एवं लूटपाट की दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

 

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर Mukhtar Ansari की पत्नी Afsa Ansari पर UP Police ने कसा शिकंजा! इनाम की राशि बढ़ाकर की गई 50 हजार रुपए

ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा! रेप के आरोपियों ने नहीं बल्कि पीड़िता के चाचा और दादा ने लगाई थी घर में आग

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता की अजीबो गरीब मांग, कहा- 'जब मुलायम सिंह को पद्म विभूषण मिल सकता है तो अतीक को भारत रत्न क्यों नहीं मिल सकता'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static