आरती के बाद मंदिर में प्रसाद खा रहे थे भक्त, अचानक आई मौत की आंधी...छीन ले गई 2 जिंदगी

punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 05:09 PM (IST)

कुशीनगर: यूपी के कुशीनगर जिले में देर रात तेज हवा चलने की वजह से एक नीम का पेड़ गिर गया। जिसमें 2 लोगों की दबकर मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।  वहीं घटना की खबर फैलते ही मौके पर डीएम विशाल भारद्वाज और एसपी संतोष कुमार मिश्र भी मौके पर पहुंचे और घायलों से जानकारी लिया।

आपको बता दें कि पूरी घटना पडरौना नगर के लक्ष्मीबाई स्कूल के पीछे स्थित कोठा दरबार सातों बहिनिया मंदिर का है। मंदिर में पूजा औऱ आरती करने के बाद माता रानी के भक्त एक नीम के पेड़ के नीचे बैठे थे। प्रसाद खाने के बाद लोग मंदिर परिसर में स्थित नीम के पेड़ के नीचे कुर्सी पर बैठे हुए थे. अचानक हवा का झोंका आया और कई वर्षों से खड़ा नीम का पेड़ बैठे लोगों के ऊपर गिर गया। इसके बाद जोर-जोर से लोग चिल्लाने लगे। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और तुंरत बचाव करने की कोशिश करने लगे। पेड़ गिरने से कुछ लोग वहां से हट गए थे लेकिन 5 लोग उसके चपेट में पूर्ण रूप से आ गए। इनमें से 2 की मौके पर मौत हो गई है 3 गंभीर रूप से घायल हो गए।  

मौके पर पहुंचे DM औऱ SP
डीएम विशाल भारद्वाज और एसपी संतोष मिश्र भी घटनास्थल और जिलास्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बंधाया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static