उर्दू में भगवान ‘राम’ का नाम, रामनवमी पर मुस्लिम महिलाओं ने की आरती
punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 04:22 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला है। दरअसल, यहां पर रामनवमी के पावन पर्व पर मुस्लिम महिलाओं ने भगवान राम की आरती उतारी हैं। इसके साथ ही उन्होंने एकता और प्रेम का एक संदेश भी दिया है।
आपको बता दें कि मुस्लिम महिलाएं जो थाली लेकर आरती कर रही थी उस थाली में भगवान राम का नाम ऊर्दू में लिखा हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार, यह आयोजन लमही के सुभाष भवन में हुआ, जिसमें भजन, सोहर और जय सियाराम के जयकारों के बीच एकता का संदेश दिया गया।
खूबसूरत रंगोली, उर्दू में लिखा जय श्रीराम
मुस्लिम महिला फाउंडेशन और विशाल भारत संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मुस्लिम महिलाओं की श्रीराम महाआरती का आयोजन लमही के सुभाष भवन में किया था। सजावटी थाल, खूबसूरत रंगोली, उर्दू में लिखा जय श्रीराम मुस्लिम महिलाओं की श्रद्धा को व्यक्त कर रहा था। नफरत को भड़काकर हिंदू मुसलमानों के बीच समाज को बांटा जा रहा है।