मौलाना साद के शामली स्थित फॉर्म हाउस पर छापा मारने गए 2 सब इंस्पेक्टर और 3 कांस्टेबल क्वारंटाइन

punjabkesari.in Saturday, May 09, 2020 - 09:29 PM (IST)

शामलीः दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात को जुटा कर मरकज  का आयोजन कर कोरोना संक्रमण फैलाने में अहम किरदार निभाने वाला मौलाना साद खुद तो छिपकर बैठ गया है। लिहाजा उसपर दर्ज मुकदमों की जांच कर रही दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम के इंचार्ज पॉजिटिव पाए गए हैं। जिससे शामली पुलिस में हड़कंप मच गया है। एसपी के निर्देश पर कांधला थाने के दो सब इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबल को क्वारंटीन कर दिया गया है।

बता दें कि मौलाना साद व उनके कई साथियों पर दर्ज मुकदमों की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है। क्राइम ब्रांच की यही टीम 24 अप्रैल को शामली के कांधला स्थित मौलाना के फॉर्म हाउस पर छोममारी करने आई थी। करीब दो घंटे तक फॉर्म हाउस को खंगालने के बाद यह टीम कांधला थाने में पहुंची और वहां भी कई घंटों तक मौलाना साद के बारे में जानकारी जुटाकर दिल्ली लौट गई। जैसे ही शामली पुलिस को दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम के इंचार्ज योगराज सिंह के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली तो यहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दिल्ली से जानकारी जुटाने के बाद एसपी के निर्देश पर कांधला थाने के पांच पुलिसकर्मियों के सैंपल की जांच रिपोर्ट आने तक क्वरंटाइन कर दिया गया है। इनमें क्राइम ब्रांच टीम को सहयोग करने वाले दो इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबल शामिल हैं।

एसपी विनीत जयसवाल ने बताया कि एहतियातन ये कदम उठाए गए हैं। कांधला स्थित मौलाना साद के फॉर्म हाउस पर छापेमारी को आई दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम के इंचार्ज के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली है। एहतियात के तौर पर कांधला थाने में तैनात दो सब इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबल को क्वारंटाइन कर दिया गया है। उनके सैंपल लेकर जांच को भिजवा दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने तक ये पुलिसकर्मी क्वारंटाइन रहेंगे। उन्होंने दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम को छापेमारी के दौरान सहयोग किया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static