नोएडा में पकड़े गए 2 संदिग्ध आतंकी, कोर्ट ने 5 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर भेजा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 25, 2018 - 09:05 AM (IST)

नोएडा: पश्चिम बंगाल एसटीएफ व उत्तर प्रदेश एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए जमात-उल-मुजाहिदीन के 2 सदस्यों रूबेल अहमद उर्फ मनीर उल इस्लाम व मुशर्रफ हुसैन उर्फ मुसा बांग्लादेश को जनपद गौतम बुद्ध नगर के न्यायालय में मंगलवार दोपहर पेश किया गया। न्यायालय ने उन्हें पश्चिम बंगाल पुलिस को 5 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर सौंपा है। पश्चिम बंगाल पुलिस दोनों आतंकवादियों को गौतम बुद्ध नगर से लेकर पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गई है।
PunjabKesari
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय पाल ने बताया कि इन दोनों आतंकियों को पश्चिम बंगाल पुलिस व यूपी एटीएस ने एक संयुक्त अभियान के तहत गौतम बुद्ध नगर के थाना सूरजपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ पश्चिम बंगाल में विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार आतंकियों से यूपी एटीएस, गुप्तचर एजेंसियों व नोएडा पुलिस ने गहनता से पूछताछ की है। पूछताछ के दौरान इनसे कई अहम जानकारियां प्राप्त हुई है।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला है कि यह दोनों आतंकी गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में रहकर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Related News

static