नोच डाला मासूम का चेहरा और हाथ... 2 साल का सुंदरम बना कुत्तों की हैवानियत का शिकार, चेहरे पर लगे 10 टांके
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 07:06 AM (IST)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले से बीते शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां दुमरी चौराहा इलाके में दो साल के मासूम बच्चे पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, तभी अचानक 4-5 कुत्ते उस पर टूट पड़े और उसके चेहरे व हाथों को बुरी तरह नोच डाला।
सुंदरम के रूप में हुई बच्चे की पहचान
स्थानीय लोगों के अनुसार, बच्चे का नाम सुंदरम है। जब कुत्तों ने हमला किया तो वह जोर-जोर से रोने और मदद के लिए चिल्लाने लगा, लेकिन झुंड में शामिल कुत्ते उसे छोड़ नहीं रहे थे। शोर सुनकर आसपास के लोग लाठी-डंडे लेकर दौड़े और किसी तरह कुत्तों को भगाकर बच्चे को बचाया। जब तक उसके माता-पिता मौके पर पहुंचे, तब तक उसके चेहरे और हाथों पर गहरे जख्म हो चुके थे।
पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फिर निजी अस्पताल भेजा गया
घायल सुंदरम को पहले पाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार और एंटी-रेबीज वैक्सीन दी। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर शहर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया।
चेहरे पर लगे 10 टांके, एक और सर्जरी की जरूरत
निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चे के चेहरे की सर्जरी की और 10 टांके लगाए। हाथों पर हुए गहरे जख्मों की ड्रेसिंग की गई। बच्चे के पिता रामपाल ने बताया कि कुत्तों ने मेरे बेटे के चेहरे और होंठों का मांस नोच लिया। डॉक्टरों का कहना है कि टांके हटने के बाद निशान मिटाने के लिए एक और सर्जरी करनी पड़ेगी।
परिवार उधार लेकर करा रहा इलाज
रामपाल ने बताया कि अब तक इलाज पर करीब 70 हजार रुपए खर्च हो चुके हैं और आगे यह खर्च 2 लाख रुपए तक पहुंच सकता है। परिवार आर्थिक तंगी के कारण उधार लेकर इलाज करा रहा है। अभी तक किसी सरकारी मदद की घोषणा नहीं हुई है। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा अब खतरे से बाहर है, लेकिन अगले कुछ हफ्तों में उसकी रिकंस्ट्रक्टिव (पुनर्निर्माण) सर्जरी करनी पड़ेगी ताकि चेहरा सामान्य हो सके।